बिते दिन पत्रकार सुरक्षा क़ानून के मुद्दे पर दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ के एक दल की मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हुई……

बिते दिन पत्रकार सुरक्षा क़ानून के मुद्दे पर दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ के एक दल की मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हुई ।
सम्यक नाहटा, जगदलपुर :- इस दौरान प्रदेश स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार भी विधानसभा परिसर के एक कक्ष में मौजूद थे ,जो पत्रकार सुरक्षा क़ानून से संबंधित चर्चा में शामिल होने पहुँचे थे ।
सीएम भूपेश बघेल का ध्यान बस्तर के पत्रकारों पर अधिक केंद्रित था । हम दक्षिण बस्तर के पत्रकारों ने सार्वजनिक रूप से अपनी बाते रखते हुए
कहा की पत्रकार सुरक्षा क़ानून के नियमावली में क्षेत्रीय पत्रकार संगठनों के अधिकार और भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए अन्यथा यह क़ानून निरर्थक होगी , इसके अलावा पत्रकारो के परिजन को भी टारगेट किए जाने के मामले को भी भूपेश बघेल के सामने रखा गया ।
हम दक्षिण बस्तर के पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा क़ानून की ड्राफ्ट को सार्वजनिक करने की माँग भी किए और भूपेश बघेल को पत्रकार सुरक्षा कानून को लाने के लिए आभार भी प्रकट किए की इस क़ानून के आ जाने के बाद कम से कम पत्रकारों को वैधानिक अधिकार तो प्राप्त होगा ।