केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंचें, सीआरपीएफ डीजी, आईजी के साथ लेंगे हाई लेवल बैठक….
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंचें, सीआरपीएफ डीजी, आईजी के साथ लेंगे हाई लेवल बैठक
सम्यक नाहटा, जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम जगदलपुर पहुंचे. मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 201 कोबरा बटालियन कैंप करणपुर पहुंचे. वे यहां सीआरपीएफ डीजी, आईजी के साथ हाई लेवल बैठक लेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जगदलपुर ।
सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस में 25 मार्च को लेंगे हिस्सा । pic.twitter.com/jdTxdmGdIo— Avinash prasad (@Avinash54932908) March 24, 2023
बैठक में नक्सल समस्या को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक के बाद अमित शाह सीआरपीएफ जवानों के साथ डिनर कर कैंप में रात्रि विश्राम करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह पहुंचे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट,भाजपा के नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत @mannkibaat@vinodmaheshwari@BJP4CGState @BJP4India THE WATCHMAN https://t.co/IBQKVhQUGmhttps://t.co/D4ZoM7Ti6e pic.twitter.com/8TwthtrRLK
— पत्रकार Subhash Rattanpal (@subhashrattanpa) March 24, 2023
केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार को सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद हेलीकाप्टर से नागपुर के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पर केदार कश्यप पूर्व मंत्री, महेश गागड़ा पूर्व मंत्री, दिनेश कश्यप पूर्व सांसद, रूपसिंह मंडावी जिला अध्यक्ष, किरण देव प्रदेश महामंत्री, संतोष बाफना पूर्व विधायक के साथ अन्य नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया.