CRPF का 84वां स्थापना दिवस समारोह : 8 राज्यों के सैन्य दल ने किया मार्चपास्ट, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली परेड की सलामी, जवानों को दिया वीरता पदक…..
CRPF का 84वां स्थापना दिवस समारोह : 8 राज्यों के सैन्य दल ने किया मार्चपास्ट, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली परेड की सलामी, जवानों को दिया वीरता पदक…..
सम्यक नाहटा, जगदलपुर : सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जवानों ने शानदार मार्चपास्ट किया.
मार्चपास्ट में 8 राज्यों के सैन्य दल शामिल हुए. कार्यक्रम में अमित शाह ने परेड की सलामी ली. अमित शाह ने सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों को वीरता पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित भी किया.
केंद्रीय गृहमंत्री ने आतंकी और नक्सल घटनाओं में अदम्य साहस दिखाने वाले अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में अमित शाह ने कई विकास कार्यों और भवनों का लोकार्पण किया. वहीं हल्बी समाचार बुलेटिन का भी शुभारंभ किया.
इन जवानों कोे मिला वीरता पदक सम्मान
कनई मांझी को मरणोपरांत सम्मान
रोहित कुमार को मरणोपरांत सम्मान
नरेश कुमार को सम्मान( 6वीं बार)
रामकुमार टोप्पो को सम्मान
महेंद्र कुमार को सम्मान( दूसरी बार )
संदीप को सम्मान
मयंक तिवारी को सम्मान
जयराम नाईक को सम्मान
अमित सिंह यादव को सम्मान
जीपी के दलपत भाई को सम्मान
विकास को सम्मान
विनय कुमार राय को सम्मान
गुरुमुख सिंह को सम्मान
रवि प्रसाद वर्मा को सम्मान
प्रमोद कुमार सिंह को सम्मान
देवराव कुलदीप को सम्मान
विकास राणा को सम्मान( दूसरी बार)
उमर हुसैन को सम्मान
सतीश वर्मा को सम्मान