छत्तीसगढ

Union Home Minister’s Medal: 8 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित…..

रायपुर। गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु Union Home Minister’s Madal For Excellence in Police Training पदक की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 08 पुलिस कर्म. को प्रशिक्षण संस्थाओं में उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु प्रदाय किया गया है।

1. अंजली येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक, पीटीएस राजनांदगांव

2.सोहन लाल साहू, एडीपीओ

3. मनोज डहरिया, निरीक्षक

4.मीना साहू, निरीक्षक

5. विक्रम सिंह राजपूत, उ.नि.अ.

6. चन्द्रकांत हरबंश, सहायक प्लाटून कमाण्डर

7.संदीप कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल कुमार सोरी, प्रधान आरक्षक

केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई समिति सम्पूर्ण भारतवर्ष के प्रशिक्षण संस्थाओं मे भ्रमण कर प्रशिक्षण शालाओं में दी जाने वाली प्रशिक्षण, संसाधन एवं इन्डोर क्लास में पढ़ाये जाने वाले प्रशिक्षक अधिकारियों के स्तर का अवलोकन कर

इस मेडल हेतु योग्य अधिकारियों का चयन कर उन्हें सम्मानित करती है। उपरोक्त अधिकारियों को आगामी दिनों में Union Home Minister’s Madal For Excellence in Police Training और नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।

उपरोक्त अधिकारियों में से अंजली येरेवार को पूर्व में ऑल इंडिया बैडमिंटन पुलिस स्पर्धा वर्ष-2018 में भी स्वर्ण पदक तथा वर्ष 2020 में मिक्स डबल स्पर्धा में रजत पदक, व्यक्तिगत् स्पर्धा में कॉस्य पदक भी प्राप्त हो चुका है । इससे पूर्व ऑल इंडिया बैडमिंटन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ पुलिस से किसी भी खिलाड़ी को पदक प्राप्त नही हुआ था ।

किन्तु पहले ही प्रयास में अंजली येरेवार को बैडमिंटन की नेशनल स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था । वर्तमान में अंजली येरेवार द्वारा पी.टी.एस. राजनांदगांव में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत् होकर संस्था की उत्तरोत्तर उत्कृष्ठता के लिए प्रशिक्षणार्थी को निरंतर प्रशिक्षण एवं साथ ही साथ प्रशासन कार्य संपादित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button