हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर टेकरी वाले हनुमान मंदिर में आज से तीन दिवसीय वृहद आयोजन…..
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर टेकरी वाले हनुमान मंदिर में आज से तीन दिवसीय वृहद आयोजन
सम्यक नाहटा, जगदलपुर : जगदलपुर शहर में रामनवमी के सुखद समापन के पश्चात संकटमोचक माने जाने भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव को लेकर हनुमान मंदिरों में व्यापक तैयारियां की जा रही है
इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल बुधवार को बनाया जाना है आयोजन की इसी कड़ी में शहर के टेकरी वाले हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय वृहद आयोजन किया जा रहा है
आयोजन के संबंध में मंदिर के प्रधान पुरोहित पंडित नारायण प्रसाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस 6 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा दिन गुरुवार से लेकर 8 अप्रैल तक लगातार तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
जिसमें पहले दिन 6 अप्रैल को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में विभिन्न तीर्थों के जल से हनुमान जी का स्नान और अभिषेक उपरांत पूजन आरती किया जाएगा तत्पश्चात हनुमान चालीसा हनुमान अष्टक पाठ के साथ बजरंगबली के मंत्रों का उच्चारण करते हुए प्रातः 9:00 बजे बमलेश्वरी से आए हुए रामायण मंडली के द्वारा अखंड रामायण का पाठ