मुख्यमंत्री बघेल ने भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया
भिलाई। भिलाई नगर के वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू का आकस्मिक निधन हो गया है। आज सुबह ही यह दुखद खबर आई है। अभी कल ही मुख्यमंत्री का दुर्ग जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम था जिसमें वह शामिल हुए थे आज सुबह अचानक ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनकी तबीयत में खराब हुई जिसके बाद उन्हें सरकारी हॉस्पिटल सुपेला में ले जाया गया था जिसके बाद उन्हें पल्स ले जाया जा रहा था रास्ते में वे चल बसे पल्स हॉस्पिटल जाने के बाद वहां के डॉक्टरों ने मृत होने की पुष्टि की।
वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू जी दैनिक चिंतक मे भी सालों तक पत्रकारिता कर चुके हैं और निरंतर पत्रकारिता कर रहे थे वह कहते थे कि मेरे कि मेरा जीवन पत्रकारिता को समर्पित है। आज उनके अचानक चले जाने का बेहद दुख है उनकी कही हुई एक बात पर एक सीख उनकी याद दिलाती है उनका कार्य दुर्ग भिलाई के पत्रकारों को सदा ही स्मरणीय रहेगा।
भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू के आकस्मिक निधन से दुर्ग भिलाई के पत्रकारों में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भिलाई नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन साहू जी के आकस्मिक निधन का समाचार दुखद है।
मैं उनके शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।