जारम के युवाओं की माँग पर तुलिका ने दिया क्रिकेट किट…..
जारम के युवाओं की माँग पर तुलिका ने दिया क्रिकेट किट…
दन्तेवाड़ा : एक दिन पहले युवाओं ने विधायक और ज़िला पंचायत अध्यक्ष के सामने क्रिकेट किट की माँग की थीं…
हमें जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है :- तुलिका…
आज ज़िला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने जारम के युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान किया एक दिन पूर्व जारम के युवाओं ने विधायक देवती महेन्द्र कर्मा एवं ज़िला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा के सामने क्रिकेट किट की माँग की थी जिस पर तुलिका ने तुरंत ही अपने कार्यालय में युवाओं को बुलाकर क्रिकेट किट प्रदान किया।
तुलिका कर्मा ने कहा कि हमारा दंतेवाड़ा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है जब से राज्य कांग्रेस की सरकार बनी है ज़िले के हर क्षेत्रों में विकास हो रहा है
हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव मितान योजना की शुरुआत की जिसके तहत पूरे प्रदेश में खेलों का आयोजन किया जा रहा है और हमे हमारे क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ाना है और उनका विकास करना है जारम से देवो मरकाम, दशमन मरकाम, सुरेश मरकाम और अन्य युवा मौजूद थे।