कांग्रेस सरकार कर रही मेला- मड़ई का संरक्षण……
कांग्रेस सरकार कर रही मेला- मड़ई का संरक्षण
जगदलपुर : विधायक रेखचंद जैन ने मेला के लिए सौंपा एक लाख रूपए का चेक
सोमवार को जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने दिन भर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लगने वाले मेला- मड़ई में शिरकत की। ब्लॉक के उपनपाल पहुंचे विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार मेला- मड़ई का संरक्षण कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए जो कदम उठा रहे हैं, उसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 150 से अधिक देवगुडियों व मातागुडियों के संरक्षण की बात कहते जैन ने कहा कि बस्तर की पहचान इसकी आदिम संस्कृति है, जिसका संरक्षण व संवर्धन कांग्रेस सरकार कर रही है।
उन्होने उपनपाल सरपंच कामिनी नागेश को मेला संरक्षण- संवर्धन के लिए एक लाख रुपये का चेक सौंपते कहा कि इसके अतिरिक्त खेल के लिए एक लाख की स्वीकृति दी गई है।
इससे पूर्व जैन के उपनपाल पंहुचने पर उनका स्वागत गर्मजोशी से पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों व महिलाओं ने किया। विधायक ने जलनी माता व हिंगलाजिन माता की पूजा की।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी, नगरनार सरपंच लैखन बघेल, माड़पाल सरपंच मन्दना नाग, बली पुजारी, तुला पुजारी, कोटवार हरिबंधु, पटेल परशु, संतोष सेठिया, उप सरपंच वासुदेव, गुरुबंधु, मुरबंधु नाग, श्याम सुन्दर, राजेश, बजरंगी, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, तुषाल काले आदि मौजूद थे।