देश

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संबोधन : ‘कंवर गौरव’ सम्मान समारोह कंवर जनजाति…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संबोधन :-

आज मोर बर बड़े खुशी के दिन हे कि आज कंवर समाज यहां कंवर महोत्सव में मोला बुलाइन और कंवर रत्न से सम्मानित करिन, मैं बहुत बहुत आभारी हों और धन्यवाद ज्ञापित करत हों।

आज ये जो सम्मान मिला है भाजपा की तरफ से या देश के प्रधानमंत्री की तरफ से कि एक छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा है मैं समाज की तरफ से धन्यवाद देता हूं।

ये विष्णुदेव का सम्मान नहीं है बल्कि पूरे कंवर समाज का है। इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है। आज एक बहुत बडा विश्वास देश के प्रधानमंत्री ने किया है।

मैं जीवन भर समाज का आभारी रहूंगा।

आप सभी से मैं आशीर्वाद और सहयोग मांगने आया हूं कि हमारे प्रधानमंत्री, पार्टी और प्रदेश की जनता ने जो विश्वास किया है और मुझे जो दायित्व मिला है वो मैं अकेले नहीं निभा पाउंगा और आप सभी का सहयोग और समर्थन चाहिए, छोटे बेटा बेटी भाइ बहिनों का स्नेह चाहिए ताकि मैं इस पद की गरिमा, विश्वास और उम्मीद पर खरा उतर सकूं।

मुझे आज पूरा विश्वास है कि जिस तरह से आज यहां सम्मान हुआ है समाज की तरफ से आगे इस पद का दायित्व निभाने में मुझे प ूरे समाज का सहयोग मिलेगा।

परम पूज्य गहिरा गुरू जैसे संत हमारे समाज में हुए हैं जिनके लाखों अनुयाई पूरे देश में है। रामायण की शिक्षा देकर उन्होंने लोगों को मांस और मदिरा से दूर किया जिससे वनवासी समाज आर्थिक, शैक्षणिक,सामाजिक रूप से आगे बढ़ा है
लरंग साय काका की वजह से हमारा समाज राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ा है। उन्हें भी मैं प्रणाम करता हूं।

प्यारेलाल कंवर जी मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम थे, वो मुझे अपने चैंबर में बुलाते थे और बातें करते थे।

आज आप सभी का भाई मुख्यमंत्री के रूप में है, सरकार को सिर्फ डेढ़ महीने हुआ है। लेकिन इस कम समय में ही मोदी की गारंटी को पूरा करने में हमारी सरकार अपना प्रयास शुरू कर दी है।

13 तारीख को सरकार ने शपथ ली और 14 तारीख को ही हमने कैबिनेट में निर्णय ले लिया कि पीएम आवास योजना से वंचित 18 लाख मकान बनाना है।

दो साल का बोनस किसानों को नहीं मिला था। सुशासन दिवस के अवसर पर 12 लाख से ज्यादा किसानों को दो साल का बोनस 3716 करोड़ उनके खातों में भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ के बेटा बेटी के साथ पीएससी में घोटाला हुआ था, मुख्यमंत्री ने नाते बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दिया गया है।

छत्तीसगढ़ की जनता को सरकारी खर्च में रामलला के दर्शन कराएंगे जो मोदी की गारंटी में है। यह माता कौशल्या की धरती हैं और भगवान राम हमारे भांजे हैं।

जो भी वादा है वो आने वाले पांच साल में छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री की घोषणा

टाटीबंध मे कंवर समाज के भवन में अन्य निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button