देश

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महासमुंद जिले में आयोजित श्री गुरु रविदास महासभा राज्यस्तरीय महासम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महासमुंद जिले में आयोजित श्री गुरु रविदास महासभा राज्यस्तरीय महासम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं।
आज झलप की इस पावन भूमि में यह आयोजन हो रहा है। यहां आने से पहले हम सभी नारायणपुर विधानसभा में किसान मेला में शामिल हुए।

नारायणपुर एक संवेदनशील क्षेत्र रहा है, जहां के कुछ जगहों पर पहुंचना भी जहां मुश्किल था आज वहां किसान मेला का आयोजन हुआ, देखकर बड़ी खुशी हुई।

आपके समाजिक आयोजन में आने वाला मैं पहला मुख्यमंत्री हूं, इस कारण भी मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं।
आपका समाज छोटा नहीं है। संत शिरोमणि रविदास जी महान संत थे।

‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसे विचार श्री गुरु रविदास जी ने दिए। भक्त रविदास की कठौती में गंगा मईया को आना पड़ा था।  

उनका आशय था कि यदि मन पवित्र है तो भगवान मिल ही जाते हैं। कबीर, मीरा बाई, गुरुनानक जी जैसे महान व्यक्तित्व समकालीन हुए।

मुझे यह जानकर खुशी हुई कि इस समाज में धर्मांतरण नहीं हो रहा है। किसी भी समाज को आगे बढ़ाना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है इसलिए मेरा आग्रह है कि बेटा या बेटी दोनों को ख़ूब पढ़ाएं।

आज नशापान एक बड़ी समस्या है। समाज के प्रबुद्ध लोगों का यह दायित्व है कि युवा पीढ़ी, समाज के लोग नशे में न पड़े।

आप सभी ने छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनाई है, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद।

आप सभी को यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि सरकार बनने के दूसरे ही दिन हमने 18 लाख आवासहीनों के मकानों की स्वीकृति दे दी।

सुशासन दिवस पर दो साल का बकाया बोनस, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण दर में वृद्धि में जैसे वादों को हमने पूरा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button