मासूम बच्चियों को जबरदस्ती बाइक पर ले जा रहा था आरोपित, लोगों ने किया पीछा, जमकर की पिटाई
मासूम बच्चियों को जबरदस्ती बाइक पर ले जा रहा था आरोपित, लोगों ने किया पीछा, जमकर की पिटाई
बालोद : जिले में गुरुर थाना क्षेत्र से मासूम बालिकाओं को अगवा करने का मामला समाने आया है। इतना ही नहीं मासूम बालिकाओं को अगवा करने के शक में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध की जमकर पिटाई भी कर दी।
पिटाई के बाद ग्रामीणों ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित बालिकाओं को अपनी बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर ले जा रहा था,
लेकिन समय रहते उन्होंने देख लिया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। आरोपित चिरचारी गांव से बालिकाओं को अपनी बाइक में बैठाकर ले जा रहा था। बच्चियों को रोता देखकर लोगों ने उसका पीछा किया।
आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर कन्नेवाड़ा पेट्रोल पंप पर ग्रामीणों ने आरोपित को रोका। जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। आरोपित ने अपना नाम सिर्राभाटा निवासी अरविंद नेताम बताया। आरोपित को रोकने के बाद लगभग आधा दर्जन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। लोगों ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
ग्रामीणों की हरकत से पुलिस नाराज
पुलिस ने आरोपित की पिटाई करने वालों को गलत बताया है। हालांकि आरोपित बच्चियों को अपनी बाइक में बैठाकर क्यों ले जा रहा था, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में एसपी डा. जितेंद्र कुमार यादव का कहना है कि एफआइआर करने के निर्देश दिए गए हैं। आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। भले ही वह युवक लड़कियों को ले जा रहा था लेकिन पहले उन्हें पुलिस को इसकी सूचना देनी थी। उन्होंने मामले का निर्णय खुद ही कर लिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है। आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।