छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो दिवसीय प्रवास को लेकर विस्तृत चर्चा-लखेश्वर बघेल…..
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो दिवसीय प्रवास को लेकर विस्तृत चर्चा-लखेश्वर बघेल
जगदलपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ के अन्य मंत्री 25 मई को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान झीरम में शहीद नेताओं एवं सुरक्षाकर्मियों की श्रद्धाजंलि पर उपस्थित रहेंगे
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर झीरम वही गांव है जिसकी वादियों में विधानसभा चुनाव के पूर्व 25 मई 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर कांग्रेस के तत्कालीन अग्रिम पंक्ति के नेताओं व उनके सुरक्षाकर्मियों को शहीद कर दिया कर दिया था
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाने की घोषणा वर्ष 2020 में की थी झीरम घाटी शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में बघेल ने कहा था
कि झीरम घाटी के शहीदों और पिछले वर्षों में नक्सल हिंसा के सभी पीड़ितों की याद में हर साल 2020 से 25 मई को ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया जाएगा इस दिन प्रदेश के सभी शासकीय व अर्धशासकीय कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा और प्रदेश को शांतिमय बनाने की शपथ भी ली जाएगी शहीदों की याद में झीरम में स्मारक भी बनाया गया है
झीरम श्रद्धांजलि कार्यक्रम को कांग्रेस इस वर्ष भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गरिमामई उपस्थिति में बनाएगी कार्यक्रम के एक दिन पूर्व 24 मई से ही मुख्यमंत्री समेत आला मंत्री बस्तर प्रवास पर रहेंगे
इसी तारतम्य में रायपुर में मुख्यमंत्री से चर्चा उपरांत शुक्रवार को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने रायपुर पहुंच कर विस्तृत जानकारी लेकर इस वर्ष झिरम हमले में शहीद कांग्रेसी पदाधिकारीयों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दिवस को सहज और सरल सौम्यरुप से बनाने की प्रस्ताव रखी हैं
मौजूद रहे बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल, जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, अनिल पांडे, उपस्थित रहे