छत्तीसगढ
शोक संतप्त परिवार के आंसू पोछने पहुंचे विधायक रेखचंद जैन….
शोक संतप्त परिवार के आंसू पोछने पहुंचे विधायक रेखचंद जैन
जगदलपुर : रविवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन हाटकचोरा निवासी राजू सोनी के असामयिक निधन पर शोक संतप्त परिवार के आंसू पोंछने उनके परिजनों से मिलने पहुंचे।
जैन ने स्वर्गीय सोनी की धर्मपत्नी व बच्चों को दिलासा देते कहा कि दुख की इस घड़ी में समस्त कांग्रेस परिवार उनके साथ है। उन्होने स्वर्गीय सोनी से अपने आत्मिक व व्यक्तिगत संबंधो का भी जिक्र किया।
इस दौरान जैन के साथ वार्ड पार्षद पंचराज सिंह, पार्षद सुशीला बघेल, गौरनाथ नाग, सूर्या पाणि, रामचंद्र नाग, संतोष सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद थे।