मध्यप्रदेश

Fraud: यूएसए की कंपनी के सीईओ के साथ भोपाल में 16 लाख की ठगी




Fraud: यूएसए की कंपनी के सीईओ के साथ भोपाल में 16 लाख की ठगी – Pradesh Live

















































  • भोपाल। यूएसए की एक कंपनी के सीईओ के साथ भोपाल में 16 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यूएसए की कंपनी का इंडिया में गुडग़ांव में मुख्यालय है और फरियादी वहीं पदस्थ हैं। आरोपी उनका परिचित ही है। शिकायत के बाद बैरागढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
  • आरोपी भी बैरागढ़ का रहने वाला है। बैरागढ़ पुलिस के अनुसार रवि कुमार वाधवानी पुत्र वासुदेव (39) वनट्री हिल्स में परिवार के साथ रहते हैं। यूएसए की एक कंपनी में सीईओ हैं और गुडग़ांव स्थित हेड ऑफिस में पदस्थ हैं। उन्होंने पुलिस को की गई शिकायत में बताया है कि सुरेश संगतानी पुराने शहर के आजाद मार्केट में अनाज का व्यापार करता है। सुरेश उनका वर्षों पुराना परिचित है। सुरेश ने उनसे 15 जुलाई 2022 में कारोबार बढ़ाने के लिए 16 लाख रुपए उधारी के तौर पर लिए थे। उसने एक माह के भीतर उक्त रकम वापस करने की बात कही थी।
  • सिक्योरिटी के नाम पर एक दस लाख और दूसरा छह लाख रुपए का का चेक भी दिया था। एक महीना बीतने के बाद जब फरियादी ने पैसे नहीं लौटाए तो फरियादी ने उससे संपर्क किया। इसके बाद फरियादी पैसे लौटाने के लिए समय लेता चला गया। कुछ सप्ताह पहले जब पैसे लौटाने से इंकार कर दिया तो फरियादी ने अपने पास रखे आरोपी के दोनों चेक बैंक में जमा कर दिए।
  • इसके बाद बैंक ने बताया कि संबंधित व्यक्ति के खाते में पैसे नहीं हैं, चेक बाउंस हो गए हैं। चेक बाउंस होने के बाद फरियादी ने फिर सुरेश से संपर्क किया, लेकिन उसने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद फरियादी ने बैरागढ़ थाने में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
Sangeeta Mishra










Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button