प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं विद्यायक जगदलपुर व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेस साथियों सहित सैमुएल नाग को दी श्रृद्धांजलि….
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं विद्यायक जगदलपुर व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेस साथियों सहित सैमुएल नाग को दी श्रृद्धांजलि
जगदलपुर : अटल आवास निवासी स्वर्गीय नाग परिवार से मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री कवासी लखमा
मंत्री कवासी लखमा व विधायक रेखचंद जैन युथ कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी सैमुएल नाग के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करने उनके निवास स्थान पर पहुँच परिवार के लोगो से मिले।
मंत्री व विधायक जैन के द्वारा परिवार का ढाढस बांधते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये। उन्होंने कहा दुख के घड़ी मे हम सभी कोंग्रेसी जन आपके साथ है। भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हर संभव मदद एवं साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
इस दुख की घड़ी में इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफिरा साहू, पार्षदगण एवं कार्यकर्तागण आदि उपस्थित होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त किये।