कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम के अनुज्ञा की हो रही जांच…..
कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम के अनुज्ञा की हो रही जांच…..
भवन अधिकारी ने टीम के साथ निर्माणाधीन भवन की जांच
दुर्ग :- कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेशानुसार नगर निगम दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत दिए गए भवन अनुज्ञा की जांच हेतु नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने निर्देश दिए है।
आज भवन अधिकारी प्रकाशचंद थावानी ने टीम के साथ साकेत कालोनी स्थित रामआश्रम सिंह, पुष्पा पाठक एवं कृष्ण कुमार साहू के निर्माणाधीन भवन की जांच की।
जांच के दौरान किसी भी मकान मालिक द्वारा स्थल पर अनुज्ञा की कॉपी नही पाया गया, जिस पर भवन अधिकारी के निर्देश अनुसार स्थल का नाप लेकर अनुज्ञा की कॉपी नगर निगम में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के आदेश पर क्षेत्रीय वार्ड इंजीनियर को भी भवन अनुज्ञा की जांच हेतु
आदेशित किया गया है। नगर निगम की यह कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। जांच के दौरान भवन अधिकारी प्रकाशचंद थावानी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, सन्नी गोस्वामी एवं संजय सतनामी उपस्थित थे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी