बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने हर गांव की विशिष्ट पहचान को सहेजने का उठाया बीड़ा…..
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने हर गांव की विशिष्ट पहचान को सहेजने का उठाया बीड़ा
जगदलपुर / बस्तर : ग्राम दुबेउमरगाँव में बालक क्षात्रावास में एक अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया गया जो कि जिला खनिज संस्थान DMFT मद के अंतर्गत 11.56 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया गया था
नवागुडा पारा में गांव गोसिन परदेशीन माता का लोकार्पण बस्तर विधायक द्वारा किया गया जो कि जिला खनिज संस्थान DMFT मद के अंतर्गत 5.00 लाख रूपये कि स्वीकृत मंदिर निर्माण हेतु विधायक द्वारा दिया गया था
दुबेउमर गांव के अलग- अलग समुदाय के लोगों को उनकी मांग अनुरूप क्षेत्र विधायक कि अनुशंशा पर आज प्रत्येक समाज को बर्तन एवं अन्य सामग्री वितरण किया गया
ग्रामवासियों द्वारा विधायक के जन्मदिवस के एक दिन पूर्व ही जन्मदिवस अपने गांव में कार्यकर्त्तााओं के साथ बनाये बघेल ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया
बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के हर गांव में एक देवगुड़ी है, हर गांव की एक विशिष्ट देवी या देवता हैं गांव के पुजारी यहां हर खास मौके पर अनुष्ठान करते हैं जिसका संरक्षण करने का बीड़ा बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने उठाया है
लखेश्वर बघेल कहा कि देवगुड़ी का निर्माण ग्रामवासियों की मंशानुरूप ही किया गया हैं
बघेल ने कहा कि शासन की मंशानुरूप देवगुड़ी में वे सभी सुविधायें उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आदिवासी समाज के लोग एक स्थान पर एकत्रित होकर अपने अनुष्ठान या धार्मिक कार्य को बेहतर तरीके से कर सकेंगे
बस्तर विधायक ने कहा कि आदिवासी हमारे देश की प्राचीन सभ्यता, संस्कृति, लोक जीवन के वाहक है आदिवासी समाज आज भी उन सभ्यता, संस्कृति को सहेजने में लगा हुआ है उन सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है
वनअधिकार प्रमाण पत्र 18 हितग्राहियों को विधायक द्वारा प्रदान किया गया
बस्तर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना वनाधिकार पट्टा से वन क्षेत्रों में वन भूमि में काबिज लोगों के लिए राज्य सरकार के संवेदनशील निर्णयों के कारण भूमि पुत्रों को जंगल-जमीन का मालिकाना हक मिल रहा है और वन भूमि के स्वामित्व को लेकर उनकी भी चिंता दूर हो गई है
बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में देव गुड़ियों का काफी महत्व है और इन देव गुड़ियों में बैगा, गुनिया, पुजारी , मांझी को विशेष दर्जा प्राप्त है, इन्हें ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ने अब राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर ने योजना के तहत हर साल 7 हजार रुपये कि राशि दिया जा रहा हैं
जिसमें मौजूद रहे फतेहसिंह परिहार, प्रेमशंकर शुक्ला,सरपंच रामया राम मौर्य,रूपेंद्र भंडारी,शोभा राम, केशबो मौर्य, लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र ध्रुव, सुखराम, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे