भारत विकास परिषद जबलपुर शाखा द्वारा जांच शिविर का आयोजन
जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर शाखा द्वारा चिकित्सक दिवस पर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन स्थानीय भॅंवरताल गार्डन में किया गया। इस शिविर में विभिन्न जांच जैसे शुगर, वी पी, कोलेस्ट्राल, hb1ac, लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच मात्र 10 रूपये पंजीयन शुल्क के साथ कराई गई। कार्यक्रम की अध्यक्ष माया पांडेय ने बताया कि इस तरह के शिविर पूरे जबलपुर में शाखा के द्वारा आयोजित किए जायेंगे।
100 से भी अधिक लोगो ने लाभ लिया
भँवरताल गार्डन ने विभिन्न जांच जैसे शुगर, वी पी, कोलेस्ट्राल, hb1ac, लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच मात्र 10rs पंजीयन शुल्क के साथ कराई गई जिसमें 100 से भी अधिक लोगो ने जांच शिविर का लाभ लिया इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डॉ नीलेश पांडे, महाकौशल प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एड विजय पांडेय, इं राम-कृष्ण चौकसे, सुनील फाटक,प्रेम विश्वकर्मा,श्रीमती सरोज चौकसे,महिला कार्य प्रमुख महाकौशल प्रांत, उपस्थित रहें।
रश्मि कुलकर्णी ने बताया कि
जबलपुर शाखा अध्यक्ष माया पांडेय, सचिव रश्मि कुलकर्णी ने बताया कि इस तरह के शिविर पूरे जबलपुर में शाखा के द्वारा आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर को आयोजित करने में जितेंद्र कुलकर्णी, नितिन पालीवाल, डॉ योगेश दत्त शर्मा जी का योगदान रहा।