प्रशिक्षणार्थियों के अनुभव सुन विधायक जैन ने बढ़ाया हौसला, प्रमाणपत्र का किया गया वितरण…..
प्रशिक्षणार्थियों के अनुभव सुन विधायक जैन ने बढ़ाया हौसला, प्रमाणपत्र का किया गया वितरण
जगदलपुर :- बस्तर के प्रशिक्षणार्थियों को राह दिखाने वाले संस्थान की सराहना की
शनिवार को गुंडाधुर वार्ड स्थित आई लीड प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों से उनके अनुभव सुनकर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने जमकर हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर उन्होने बस्तर के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से राह दिखाने के लिए संस्थान आई लीड व उसके संचालक की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
विधायक जैन ने प्रशिक्षार्थियों से अनुभव सुन उन्हें आगे बढ़ने प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होने विवेकानंद व डा कलाम से सीख लेने की समझाईश देते उनके आदर्श को जीवन में उतारने की अपील भी की और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, की प्रेरक पंक्तियां सुनाई। कार्यक्रम के अंत में विधायक रेखचंद जैन ने विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान ऋषभ राव, ग्वाला प्रभाकर, मनोहर सिंह, अन्नपूर्णा जोशी, ज्योत्सना साहू, शहर कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, हेमू उपाध्याय, गोरे, प्रवीण कालेट आदि समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।