छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा…..
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा
बलौदाबाजार। जनता कांग्रेस जोगी के विधायक प्रमोद शर्मा ने आज JCCJ से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने JCCJ अध्यक्ष रेणु जोगी को अपना इस्तीफा सौंपा है.
विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि अमित जोगी से उनकी नहीं जम रही थी। वो अपना व्यवहार सुधारें। कहा मेरे लिए सभी दल के दरवाजे खुले हैं। कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है। कयास लगाए जा रहे कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि प्रमोद शर्मा पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे है। वे पूर्व में बाहर किये गये जेसीसी नेता धर्मजीत सिंह के बड़े समर्थक माने जाते है। इसी समर्थन के चलते उन्हें भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
विधानसभा में भी शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने पार्टी छोड़ने की बात कही थी। प्रमोद शर्मा कहते दिखे -अब जनता कांग्रेस पार्टी छोड़ने का मन है, विधानसभा का सत्र समाप्त होते ही पार्टी से इस्तीफा दें दूंगा। हालाँकि वे किस पार्टी में जायेंगे इसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा.