मध्यप्रदेश

घर में सो रहे मासूम बच्चे को उठाकर ले गया तेंदुआ, बच्चे की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में अंतर्गत जंगल से लगे गांव चेचरिया में मंगलवार रात घर में अपनी मां के साथ सो रहे मासूम बच्चे को तेंदुआ उठा ले जाने की घटना सामने आई है, जिसमें मासूम बच्चे को उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज अंतर्गत जंगल से लगे गांव चेचरिया जो कि करकेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आता है। यहां घर में अपनी मां के साथ सो रहे चार साल के मासूम बच्चे को सुबह चार बजे के करीब अचानक तेंदुआ उठाकर ले गया। जब बच्चे की रोने की आवाज आई तो पिता ने जो मंजर सामने देखा उसके तो एक पल के लिए होश उड़ गए। बच्चे के पिता के हिम्मत की जितनी तारीफ की जाए कम है, उसने बिना डरे अपने बच्चे को बचाने तेंदुआ के पीछे दौड़ लगाई और तेंदुए ने बच्चे के पिता को पीछे आता देख मासूम को छोड़ दिया।

तेंदुआ के हमले से मासूम बच्चे की सिर और शरीर में गंभीर जख्म हो गए हैं। आनन-फानन में गंभीर हालत में मासूम बच्चे को इलाज के लिए पहले करकेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उमरिया जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

Previous articleकम बजट में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये खूबसूरत जगहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button