जोगी पार्टी का जनसंपर्क अभियान पहुंचा दरभा ब्लाक के अंतिम अंदरूनी ग्राम पंचायत करका के ग्रामवासियों से सीधा संवाद…..
जोगी पार्टी का जनसंपर्क अभियान पहुंचा दरभा ब्लाक के अंतिम अंदरूनी ग्राम पंचायत करका के ग्रामवासियों से सीधा संवाद…..
जगदलपुर /चित्रकोट :- ग्रामीण झरिया पानी पीने में मजबूर व अपने अधिकारों से वंचित-भरत कश्यप
अब समय आ गया है कि मिलकर हम अधिकार के साथ बस्तर को आगे बढ़ाएं- भरत कश्यप
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” नेता भरत कश्यप के नेतृत्व में दरभा ब्लॉक के अंतिम ग्राम पंचायत करका पहुंचकर ग्रामवासियों के साथ जंगल बीच पत्थर में बैठकर सुनी उनकी विभिन्न समस्या,जिम्मेदारों से किया जा रहा है सवाल।
करका पंचायत के हांदा पारा में आजादी के 75 वर्ष के बाद भी गढ्ढा एवं झरना का पानी पीने में मजबूर हैं, छत्तीसगढ़ क्षेत्र में 15साल भाजपा व 5साल कांग्रेस के शासन के पश्चात आज भी ग्रामीण अपने अधिकारों से हैं वंचित।
युवा नेता भरत कश्यप ने कहा गांव में शुद्ध पेयजल, बिजली, स्वास्थ, रोजगार व मूलभूत सुविधाओं पहुंचाने में क्षेत्रीय विधायक व सांसद नाकाम। अपने झूठे भाषणों से सरकार के झूठे योजनाओं का तारीफ का फूल बांधने महिमा मण्डन करने में व्यस्त।
आदिवासी क्षेत्रों में ग्रामीण आज भी बस्तर में स्थानीय भर्ती, आरक्षण व अपने अधिकारों को बचाने की हक की लड़ाई सड़क पर उतरकर खूद लड़ रहे हैं।
दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी का चाल सब समझ चूके हैं। कांग्रेस व भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी जनता को गुमराह कर रही हैं। अब जनता जाग चुकी हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव इन दोनों राष्ट्रीय पार्टी को जरूर बहार की रास्ता दिखाकर सबक सिखायेगी जनता। इन्हीं सभी समस्याओं व कांग्रेस पार्टी के झूठे घोषणा पत्र वादाखिलाफी को लेकर दरभा ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान दरभा ब्लॉक अध्यक्ष लक्की यादव, ब्लॉक महामंत्री संतोष यादव,उपाध्यक्ष लच्छू कवासी,टंकेश्वर भारद्वाज, भुवनेश्वर नाग, राजू पोड़ियामी,मासो मरकाम, फुलसिंग मरकाम,भीमा पोड़ियामी,दशरू मण्डावी,लखमू मरकाम सहित सैंकड़ों उपस्थित थे।