छत्तीसगढ
छत्तीसगढ़ बॉर्डर पार कर पहुंची उड़ीसा लड़की कुछ बता नहीं पा रही है गोंडी भाषा में बात कर रही…
छत्तीसगढ़ बॉर्डर पार कर पहुंची उड़ीसा लड़की कुछ बता नहीं पा रही है गोंडी भाषा में बात कर रही…
जगदलपुर /कोटपाड़ [उड़ीसा] :- बीजेडी के नगर अध्यक्ष एवं युवा नेता आरिफ पटेल ने बताया कि जगदलपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर उड़ीसा कोटपाड़ के बस स्टैंड के पास भूखी प्यासी लड़की उम्र लगभग 18 वर्ष की है।
कुछ बात समझ में नहीं आ रहा है। ऐसा लगता है कि गोंडी भाषा से बात कर रही है देखने से ऐसा लग रहा था कि कुछ दिनों से भूखी प्यासी है उसे खाना खिलाकर पुलिस थाना कोटपाड़ में सूचना दी गई पुलिस के द्वारा थाना में ले जाया गया पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
कोटपाड़ पुलिस ने बताया गया कि जिस किसी को इस संबंध में जानकारी होने पर तत्काल कोटपाड़ पुलिस थाना में सूचना दें ।