रायपुर । निलंबित IAS रानू साहू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें DMF घोटाले में हो सकती है गिरफ्तारी ईडी की ओर से विशेष कोर्ट में पेश किया गया है आवेदन कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद है रानू साहू आय से अधिक संपत्ति मामले में भी चल रहा केस। ईडी ने विशेष कोर्ट में उनके खिलाफ आवेदन पेश किया है। रानू साहू पहले से ही कोयला घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का भी मामला चल रहा है। रानू साहू, जो 2010 बैच की IAS अधिकारी हैं, पहले ही कोयला लेवी घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी, लेकिन अब उन्हें नए मामलों का सामना करना पड़ सकता है।
Related Articles
विशेष आवश्यक वाले बच्चों में बहुत हिम्मत होती है जो संघर्ष कर दुनिया के लिए बनते है उदाहरण-कलेक्टर विजय दयाराम के. कलेक्टर शासकीय दृष्टि,श्रवण एवं अस्थि बाधित विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में हुए शामिल
July 20, 2023
डीएच बीजापुर, उत्सव के डॉक्टरों ने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके मरीज की बचाई जान , मरीज ने खो दिया था 2 लीटर खून…बीजापुर में पहली बार ऐसी सर्जरी की गई है…
May 2, 2023
Check Also
Close