विधायक जैन के शेरो- शायरी पर खिलाडियों ने जमकर बजाई ताली…
विधायक जैन के शेरो- शायरी पर खिलाडियों ने जमकर बजाई ताली
सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे विधायक
बस्तर के खिलाड़ियों ने तीनों वर्गों में खिताब पर किया कब्जा
जगदलपुर। 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने जब शेरो- शायरी सुनाई तो हाल खिलाड़ियों की तालियों से गूंज उठा।
न जीतना जरूरी है न हारना जरूरी है, जिन्दगी एक खेल है खेलना जरूरी है। जैन ने जब यह पंक्तियां सुनाई तो शिक्षकों व खिलाड़ियों समेत सभी मौजूद जन झूम उठे।
कार्यक्रम को इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफिरा साहू ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में बस्तर जोन के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। अब यह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।
विधायक व अन्य अतिथियों ने बस्तर समेत दुर्ग, सरगुजा आदि जोन के खिलाड़ियों को पुरष्कृत किया।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन के अलावा राज्य कृषक कल्याण बोर्ड सदस्य जानकीराम सेठिया, मदरसा बोर्ड सदस्य अनवर खान, एमआइसी सदस्य यशवर्धन राव, हेमू उपाध्याय,
संदीप दास, महेश द्विवेदी, अवधेश झा, डीईओ भारती प्रधान, बीईओ एमएस भारद्वाज, बीआरसी गरुड़ मिश्रा, एबीईओ भारती देवांगन समेत विभिन्न जिलों से आए खेल प्रशिक्षक, पीटीआई, शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र- छात्राएं आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
कार्यक्रम संचालन धर्मेंद्र ठाकुर, करमजीत कौर व अफजल अली ने किया। आभार बीके डोंगरे ने माना।