241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा मेरी माटी मेरा देश तथा “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया…
241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा मेरी माटी मेरा देश तथा “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया…
OFFICE DESK :- 241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2023 को अधिकारियों व जवानो द्वारा बस्तर जिले के ग्राम सेड़वा लेंड्रा तथा नेगानार में जाकर एक साल से चलने वाला आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश तथा “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें बस्तरिया बटालियन के साथ-साथ गायत्री कॉलेज के अध्यापक और विधार्थीयों द्वारा नजदीकी गाँव-गाँव में जाकर ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों को “हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा वितरित किया गया।
घरों में तिरंगा फहराया, ग्रामीणों को देश के प्रति प्रेम और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए और भटके हुए ग्रामीणों को मुख्यधारा में लाने के लिए सी०आर०पी०एफ० की महिला सैनिक / जवानों और अधिकारियों ने ग्रामीणों को घरों में जाकर जागरूक किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने घरो पर तिरंगा लहराया इस कार्यक्रम का नेतृत्व पद्मा कुमार ए. कमाण्डेंट 241 बस्तरिया बटालियन ने किया साथ ही अधिकारी व जवान भी शामिल रहें।