मध्यप्रदेश

सागर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने गई मां को किया निर्वस्त्र

सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले से छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहे आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी। युवक को बचाने गई मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस ने इसे दलितों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा है।

मामला खुरई क्षेत्र के बरोदिया नोनगर गांव में एक 18 साल के युवक की कुछ दबंग लोगों ने बीच रास्ते में पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है, दबंगों ने युवक को बचाने पहुंची उसकी मां को निर्वस्त्र कर घुमाया, युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। कांग्रेस का आरोप है कि युवक को बचाने पहुंची उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा। दरअसल, कुछ दिनों पहले मृतक की बहन के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की थी। इसका केस दर्ज हुआ था।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरोदिया नौनागिर के नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मृतक की बहन ने बताया कि विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य लोग घर आए थे। पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घटना में उनके खिलाफ उसने प्रकरण दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मां ने कहा था कि राजीनामा कर लेंगे, लेकिन वह धमकाकर घर से चले गए। इसी दौरान उन्हें भाई नितिन अहिरवार बरोदिया नौनागिर बस स्टैंड के पास मिल गया। उन्होंने नितिन के साथ जमकर मारपीट की।

विवाद की सूचना पर मां मौके पर पहुंच गई। वह बीच-बचाव करने लगी तो उन्होंने मां के साथ भी मारपीट की। युवक की बहन ने कहा कि आरोपियों ने भाई और मां को बहुत मारा। फिर वहां से मैं भागी, उन लोगों ने मेरा पीछा किया। मैं जंगल में जाकर छिप गई। आरोपियों ने इससे पहले मेरे साथ छेड़छाड़ की थी। मुझे धमकी दी कि यहीं 376 कर देंगे, जिससे शिकायत करना है कर देना। इसके बाद मां को बेपर्दा कर दिया, उस समय वहां 70 लोग मौजूद थे। भाई बेहोश पड़ा था, इसके बाद वह भाग गए।

उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर मारपीट की। इससे वह बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद भाई नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात में शामिल आरोपी सरपंच पति समेत अन्य फरार हैं। घटना को लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कलेक्टर दीपक आर्य भी मौके पर पहुंचे थे। मृतक के परिजनों ने शव का 40 घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं किया। परिजनों ने 10 मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद अंतिम संस्कार किया था। मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए।

इनके खिलाफ केस दर्ज

41 वर्षीय मुख्य आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर समेत 36 वर्षीय आजाद ठाकुर, 37 वर्षीय इस्लाम खान, 36 वर्षीय गोलू उर्फ सुशील कुमार सोनी, 28 वर्षीय अनीश खान, 22 वर्षीय गोलू उर्फ फरीम खान, 28 वर्षीय अभिषेक रैकवार और 19 वर्षीय अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी बरौदिया नोनगर के रहने वाले हैं। पुलिस फरार आरोपी कोमल सिंह ठाकुर समेत अन्य की तलाश कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी गांव पहुंची थी। टीम ने मृतक युवक के परिजनों से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली। कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने बहुत ही दर्दनाक और गंभीर घटनाक्रम को लेकर तत्काल प्रभाव से कमेटी का गठन किया है। चौधरी ने कहा कि खुरई ही नहीं पूरा जिला शर्मसार हुआ है, मध्यप्रदेश शर्मसार हुआ है। मुख्यमंत्री और यहां से जो मंत्री हैं, उन्होंने आज तक चुप्पी नहीं तोड़ी है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम बेटियों के मामा हैं। आज इस तरह से बेटी की लाज लूटने का काम हो रहा है और मामा चुप हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button