छत्तीसगढ

आपरेशन लोटस फैल, बीजेपी का निकल गया तेल…

आपरेशन लोटस फैल, बीजेपी का निकल गया तेल

जगदलपुर :- दम्भ भरने वाले जनता को मुँह दिखाने के नहीं रहें काबिल

बस्तर जिले के कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता व आईटी सेल के प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेश पानीग्राही ने बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव के ख़ारिज होने पर मीडिया को जारी बयां मे कहा

कि पूरे भारत वर्ष मे अपनी साख खोती बीजेपी बस्तर मे ऑपरेशन लोटस चलाना चाहते थे किंतु यह चाल चल नहीं पाई जिससे वह बोखलाहट मे उलूल जुलूल बयान बाजी कर रहे हैं।

पानीग्राही ने आगे कहा की बीजेपी जो राजनीती मे गंदी चाल चलती है और ऑपरेशन लोटस का सहारा लेती है उसको कांग्रेस के ईमानदार पार्षदों ने बेनकाब कर दिया वरना यह लोग अपनी गंदी राजनीति में सफल हो जाते लेकिन यह लोग अब जनता को मुंह दिखाने के लायक भी नहीं रह गए।

पानीग्राही ने बडबोले नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता व पार्षद आलोक अवस्थी दम्भ भरते थे कि कांग्रेस में टूट है किंतु जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी में ही खेमेबाजी नजर आ रही है, उसके तहत बिना तैयारी के अविश्वास प्रस्ताव पेश कर जगहँसाई के पात्र बन गए।

भारतीय जनता पार्टी के पार्षदगण की संख्या 19 और कांग्रेस पार्टी के पास 29 पार्षद है। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति जो की फूट डालो और राज करो की नीति है

जिसके तहत पूरे भारतवर्ष में ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह कुत्सित प्रयास भारतीय जनता पार्टी ने किया किंतु वह जनता के सामने बेनकाब हो गए।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किरण देव जोकि अधिवक्ता है क्या उन्हें यह जानकारी नहीं था कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता पड़ती है। नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे भी मेरी जानकारी के अनुसार ला का कोर्स किए हैं तो क्या उन्हें भी यह ज्ञान नहीं था

कि जनता के सामने कांग्रेस के खिलाफ कोई बड़ा आंदोलन नहीं कर पाए और अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस प्रकार का कृत्य किया। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने महापौर की कार्यप्रणाली पर अविश्वास प्रस्ताव लाया

तो वहां क्यों कांग्रेस से अपेक्षा कर रही है कि वह उसका समर्थन करें। महापौर साफिरा साहू से पूरे पार्षद संतुष्ट है और उन पर विश्वास जताते हैं इसलिए वह उनके साथ तटस्थ थे और शहर विकास के लिए तटस्थ रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button