गरियाबंद – बाइक की टक्कर से युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले 20 से 25 उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज…
गरियाबंद – बाइक की टक्कर से युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले 20 से 25 उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
गरियाबंद – बीते दिनों सड़क हादसे में हुई युवक हुमन निषाद की मौत के बाद जिला अस्पताल में बाइक सवार युवक की बाइक जलाने और उसके अन्य परिचितों के साथ मारपीट गाली गलौज करने जान से मारने की धमकी देने स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने वाले मालगांव के लगभग 20 से 25 उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31/08/2023 को घटना समय शाम 7 से 8 बजे का है। जिला अस्पताल गरियाबंद में सूचना मिलने पर वे स्टाफ के साथ जिला अस्पताल गरियाबंद के लिए रवाना हुए, जहां हुमन निषाद को दुर्घटना के कारण बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने डॉक्टर को बुलाकर जांच करायी तो उसके मृत होने की जानकारी मिलने पर मृतक हुमन कुमार निषाद के परिजनों व दोस्तों को सूचना दी गयी. चिन्हित ग्राम मालगांव के 20-25 ग्रामीणों द्वारा मां-बहन की गाली-गलौज करने, तथा जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने, तोड़फोड़ करने तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।
जांच कार्यवाही में सभी के विरुद्ध धारा 152,294,506,353,186,332, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की कार्यवाही की गई। 1984 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।