छत्तीसगढ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात

OFFICE DESK :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 सितंबर यानी आज रायगढ़ आएंगे। वहां सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। छत्तीसगढ़ में करीब 6 हजार 350 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी दोपहर तीन बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। कोड़ातराई आमसभा में 15 विधानसभा के लोग शामिल होंगे। इसके लिए छह डोम बनाए जाएंगे। इसमें तीन ग्रीन रूम भी बनेंगे। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के मंत्री भी उपस्थित होंगे।

रायगढ़ पुलिस ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर रुट मैप जारी किया है। शहर में कई जगह रूट डायवर्सन किया गया है। कोड़ातराई जाने वाली सड़क में सुबह आठ से रात आठ बजे तक भारी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंध किया है। एनएच 53 के अलावा खरसिया से रेंगालपाली रोड और खरसिया से छातामुड़ा होते हुए सारंगढ़ रोड भी भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है।

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत कुल 210 करोड़ रुपए की लागत से दुर्ग,

कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉकों का निर्माण किया जाएगा। वहीं एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड भी बांटे जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button