जी 20 बैठक को लेकर राजधानी आ रहे विदेशी डेलीगेट्स, स्वागत के लिए पुरे प्रदेश में तैयारी शुरू…
रायपुर : जी-20 बैठक को लेकर रायपुर आ रहे विदेशी डेलीगेट्स के आगमन के लिए राजधानी रायपुर में भी कई प्रमुख मार्ग पर ‘कटआउट और दीवारों पर आकर्षक जी-20 की वॉल पेंटिंग बनाई गई हैं।
इन कटआउट और वॉल पेंटिंग में प्रदेश के कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को भी दर्शाया गया है। ये कटआउट और वॉल पेंटिंग स्पॉट अब लोगों के लिए सेल्फी जोन बन चुके हैं।
ये कटआउट और वॉल पेंटिंग लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, इसलिए इसके सामने सेल्फी लेकर फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने लगे हैं।
इधर जी-20 बैठक में शामिल होने आने वाले विदेशी मेहमानों के आगमन पर उनके स्वागत को लेकर की गई तैयारियों का कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कटआउट और वॉल पेंटिंग के साथ-साथ सौंदर्यीकरण कार्यों का भी अवलोकन किया।
दीवारों पर वॉल पेंटिंग आदि से सजाया गया
‘जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क के वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए राजधानी रायपुर को भी सजाया गया है। इसके लिए वीआईपी रोड, गांधी उद्यान मार्ग सहित कई प्रमुख जगहों पर सड़कों से लेकर रोड डिवाइडरों, विद्युत खंभों को जी-20 के बैनर-पोस्टर, होर्डिंग्स, कटआउट, दीवारों पर वॉल पेंटिंग आदि से सजाया गया है।
कलेक्टर ने रविवार को इसी तैयारियों का जायजा किया। उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग पर की गई वॉल पेंटिंग और सौंदर्यीकरण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।