छत्तीसगढ

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गूमड़पाल रीपा (RIPA) में महिला स्व-सहायता समूह की बैठक में हुए शामिल।

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गूमड़पाल रीपा (RIPA) में महिला स्व-सहायता समूह की बैठक में हुए शामिल।

रीपा में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूह को भूपेश सरकार की योजनाओं की दिया जानकारी…

OFFICE DESK :- आज दरभा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गूमड़पाल रीपा केंद्र में क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम ने महिला स्व-सहायता समूह से भेंट किया। और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिला स्व-सहायता समूह के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया।

विधायक राजमन ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार रीपा में कार्यरत स्व-सहायता समूहों को उद्योग स्थापित करने के लिए लोन उपलब्ध करा रही है। इस रीपा में दोना-पत्तल, अगरबत्ती एवं चप्पल बनाने जैसे लघु उद्योग स्थापित किया गया है

जिससे गाँव महिलाएं सशक्त हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि रीपा योजना से गांव के परंपरागत व्यवसायियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उनका व्यवसाय बढ़ेगा तो उनके साथ-साथ गांव भी आत्मनिर्भर बनेगा।

गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार गांवों में समुचित विकास कराने प्रतिबद्ध है। उन्होंने भूपेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए

कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से जनहितकारी फैसले लिए जा रहे हैं। आपके गुमड़पाल पंचायत में हमारी सरकार ने देवगुड़ी के संरक्षण व संवर्धन के लिए 5 लाख रुपये देने का काम किया साथ ही घर-घर मे शुद्ध पेयजल पहुचानें के लिए भी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार ने लगभग 1 करोड़ 77 लाख रुपये दिए है।

इस दौरान पंडरू राम कश्यप,परदेशी उपसरपंच,पुजारी जगत राम,लक्मीनाथ सेठिया,घासी सोड़ी,मैतर नाग,बलराम सोढ़ी, शंकर नाग,लक्ष्मी सेठिया एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button