मध्यप्रदेश

भोपाल के आसमान में भारतीय वायुसेना ने दिखाया एयर-शो, सीएम ने जताया आभार

एयर-शो: भारतीय वायुसेना के अपना 91 वां स्थापना दिवस भोपाल में मना रही है। इस मौके पर राजधानी भोपाल में एयर-शो का आयोजन हो रहा है। भोपाल के आसमान पर वायुसेना के तेजस, मिराज, सूर्य किरण लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर सहित 65 लड़ाकू विमान शौर्य दिखाया। एयरशो में वायु सेवा के 65 विमान शामिल हुए, जिन्हें आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से लांच किया गया। राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर आज देश का सबसे बड़ा एयर शो का आयोजन हुआ। जहां चिनूक की होल्डिंग पोजिशन देखने को मिली तो सूर्य किरण को डायमंड शेप बनाया। वहीं आईएल-78 ने हवा में फ्यूल भरा। बतादें भारतीय वायुसेना ने 91वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भोपाल में शौर्य दिखाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह चौहान मौजूद हैं।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ।

महिला पायलट भी शामिल

एयर मार्शल एके भारती के अनुसार एयर शो पॉवर बियोंड बाउंड्री थीम पर किया जा रहा है। इसमें तेजस, ध्रुव, जगुआर, चिनूक, सूर्य किरण जैसे विमान और हेलिकॉप्टर अपना जौहर दिखा रहे हैं। इस एयर शो में महिला पायलट भी करतब दिखा रही है। ग्वालियर और आगरा से उड़ान भरकर लड़ाकू विमान भोपाल पहुंचे हैं।

यहां से देख रहे लोग

राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड, रेत घाट, कमला पार्क रोड, राजा भोज सेतु, कर्बला, वर्धमान पार्क, शीतलदास की बगिया सहित अनेक स्थानों में लोग मौजूद रहे। भारतीय वायु सेना हर साल अपने स्थापना दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में एयर शो का आयोजन करती है, जिसमें शामिल होने वाले लोग वायुसेना की ताकत देखकर रोमांचित होते हैं. इस बार इसका आयोजन भोपाल में किया गया है।

सीएम शिवराज ने जताया आभार

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर शो के लिए वायु सेना का आभार जताया। सीएम शिवराज ने कहा, भोपाल के आसमान में वायु सेना ने जैसा प्रदर्शन किया वह अद्भुत है। ऐसे जांबाज पायलट के रहते हुए हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है। मैं भोपाल की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हमारी वायु सेना की वीरता देखी और उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button