विधायक चंदन कश्यप ने छोटेडोंगर में हल्बा समाज भवन का किया लोकार्पण
ऑफिस डेस्क : नारायणपुर विधायक व छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चन्दन कश्यप नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के छोटेडोंगर पहुंच कर सबसे पहले गाँधी जी के जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती भी साथ में मनाया गया हल्बा समाज भवन लागत 5 लाख का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुऐ विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि जब से हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनी तब से सभी गाँवो मे माता गुड़ी बनाने की राशि दे रही है और सभी समाज के लिए भवन देने का काम कर रही है जिसके तहत आज हल्बा समाज भवन का बनकर तैयार हुआ जिसका मैं लोकार्पण किया हूं । आप लोग ने जो भी मांगा है मैंने देने का प्रयास किया है।
आज हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आने वाले वर्ष में ₹3600 प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किए हैं। अगर हमारी सरकार आएगी तो ₹3600 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी करेंगे ।बीजेपी की शासनकाल में आप लोगों को कुछ मिला भी नहीं था । बीजेपी की 15 साल के शासनकाल में विधायक खाली हेलीकॉप्टर में उड़ने का काम करता था। नारायणपुर में जो भी विकास हुआ है सब कांग्रेस पार्टी की देन हैं।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, जनपद अध्यक्ष पंडी राम वड्डे, जिला अध्यक्ष रजनू नेताम, वरिष्ठ कार्यकर्ता जेपी देवांगन, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, प्रदेश सचिव राजेश दीवान, जिला सदस्य राजू देहारी, पार्षद बागेश्वरी पटेल, जिला सदस्य भागेश्वरी मांझी, सुखराम उसेंडी, शोभि राम पोटाई, हरि राम मांझी सरपंच, सोमनाथ मांझी उपसरपंच, बेदू राम पात्र 18 गढ़ अध्यक्ष,32गढ़ अशोक नाग, लहर सिंह, खुमेश यादव, ममता मांझी, जयमन यादव, एंव ग्रामीण के बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित थे।