भूमिपूजन- लोकार्पण करते संवेदनशील क्षेत्र काकरवाड़ा तक पहुंच गए विधायक जैन….45.19 लाख रुपये का किया भूमिपूजन
जगदलपुर ऑफिस डेस्क। बुधवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन भूमिपूजन- लोकार्पण करते हुए संवेदनशील क्षेत्र काकरवाड़ा तक पहुंच गए। दोपहर बाद उन्होने कार्यक्रमों की शुरुआत कुम्हली पंचायत में आने वाले जीरागांव में स्कूल भवन का लोकार्पण किया।
लगभग 19.00 लाख रुपये की लागत से बने शाला भवन को लेकर ग्रामीणों में अत्यधिक उत्साह रहा। जीरागांव में स्कूल भवन के लोकार्पण अवसर पर बोलते विधायक जैन ने अभिभावकों से बच्चों का दाखिला हर हाल में स्कूलों में करवाने की अपील की।
उन्होने राज्य की कांग्रेस सरकार तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया। जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना की गई है।
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच स्थानों पर खुले इन स्कूलों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। विधायक जैन ने बिरिंगपाल में बनने वाली दो सीसी सडकों के लिए भी भूमिपूजन किया। इनकी लागत लगभग 10 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।
पंडरीपानी 1 व 2 में जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता पोयाम ने पुलिया निर्माण तथा स्व सहायता समूह के लिए किचन शेड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। 15 वें वित्त की लगभग 6 लाख 9 हजार 400 रुपये की राशि से इनका निर्माण किया जाएगा।
श्रीमती पोयाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं। देर शाम विधायक जैन संवेदनशील क्षेत्र काकरवाड़ा पहुंचे। वहां उन्होने करीब 9 लाख 70 हजार की लागत वाले तीन कार्यों सीसी सड़क, सामुदायिक कार्य के लिए शेड निर्माण तथा बोरिंग के लिए भूमिपूजन किया।
समस्त स्थानों पर विधायक रेखचंद जैन का आत्मीय स्वागत ग्रामीणों ने किया। बुधवार को किए गए भूमिपूजन- लोकार्पण को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। इस दौरान स्थानीय देवी- देवताओं का जयकारा लगाया गया।
लगभग 45 लाख 19 हजार रुपये के भूमिपूजन व लोकार्पण अवसर पर विधायक श्री जैन के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत सिंह जसवाल, विजय सिंह, विकास राव, कुम्हली सरपंच सुखदेव बाकड़े, वन समिति अध्यक्ष हरिराम नाग, धनुर्जय नाग, पुजारी बुधर, कोटवार मोंगरा, एसडीओ देवलाल दुग्गा, रेंजर माचकोट बीडी मानिकपुरी, धर्मेंद्र चौहान, इदरीश, सरपंच बिरिंगपाल रत्ना नाग, मुरली पोयाम, दिलीप ठाकुर, हेम सिंग ठाकुर, टान्गुरु, काकरवाड़ा सरपंच धन सिंग नाग, बिशप विजय कुमार, नुकेश बघेल, जयकुमार, शंभू बेसरा, जनपद सदस्य दीनमनी बेसरा आदि मौजूद थे।