छत्तीसगढ

लक्ष्य से कोसों दूर जल जीवन मिशन, काम को गति देने 18 ठेकेदारों की निविदा की निरस्त, 72 को थमाया नोटिस…

गरियाबंद ऑफिस डेस्क। वर्ष 2024 तक क्रियान्वित किया जाना वाला जल जीवन मिशन जिले में लक्ष्य से कोसों दूर है. समय-समय पर चेतावनी देने के बाद भी ठेकेदार काम को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए 18 ठेकेदारों की निविदा निरस्त करने के साथ 72 को नोटिस थमाया है.

जल जीवन मिशन योजना के तहत गरियाबंद जिले में 650 करोड़ की लागत से 666 गांव में 1लाख 36931 घरों में 2024 तक पानी पहुंचाया है. पिछले डेढ़ साल में ठेका कम्पनियों ने 98600 घरों तक कनेक्शन कर दिया, इनमें से भी 40 फीसदी कनेक्शन में अब तक पानी नहीं पहुंच पाया है.

कहीं टंकी निर्माण में देरी है, तो कहीं स्थल विवाद, तो कहीं ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है. ऐसे में अब काम को आगे तय समय के भीतर पूरा कराना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.

कलेक्टर आकाश छिकारा को अब पीएचई के नए मुखिया मुखिया के रूप में कार्यपालन अभियंता पंकज जैन मिल गया है. दोनों अफसरों की जुगलबंदी से मिशन को पूरा मिशन बनाकर पूरा करने का प्रयास तेज कर दिया है. ईई पंकज जैन ने बताया कि काम शुरू न करने और काम में लापरवाही बरतने वाले 18 फर्मों की निविदा निरस्त की गई है. वहीं काम में तेजी व गुणवत्ता लाने 72 कार्य एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

मैनपुर काम में सबसे पीछे

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छुरा ब्लॉक के 74 पंचायत में 28849 घरों में स्टेंड पोस्ट बनाना था, इनमें से 18240 (62.23%) घरों में ही काम पूरा हो पाया है. इसी तरह देवभोग ब्लॉक के 54 पंचायत में 29566 में 20590 (69.64%) में, फिंगेश्वर ब्लॉक के 72 पंचायत में 35946 में 25781 (71.72%), गरियाबंद के 62 पंचायत में 23326 में 16100 (69.02%) और मैनपुर ब्लॉक के 74 पंचायतों में 35871 घरों में 13871 (37.87%) घरों में काम हो पाया है.

इन ठेका कंपनियों की निविदा निरस्त

फिंगेश्वर ब्लॉक में भेंडरी में कार्यरत फर्म यूनाइटेड ट्रेडर्स, घोघरा व पटोरी में कार्यरत फर्म डेक्सट्रास डिजाइनर, मैनपुर ब्लॉक में बनवापारा कार्यरत फर्म सचिन सिंघल, घुमरापदर में कार्यरत योगेश सॉल्यूशन, शोभा में कार्यरत सुनील कुमार अग्रवाल, कोकड़ी व डेंडूपदर में कार्यरत पैरी इनफ्रोटेक, बरगांव में कार्यरत वीपी को सॉल्यूशन, अमाड में कार्यरत मीरा एसोसिएट, देवगुड़ा में कार्यरत संघर्ष श्रीमाली, बरगांव में कार्यरत एससीको सॉल्यूशन की निविदा निरस्त की गई है.

कार्य के एवज में जमा राशि राजसात

इसके अलावा मोंगराडीह में कार्यरत साहू ट्रेडर्स, नकबेल में कार्यरत शिव शक्ति कंस्ट्रक्सन, मटाल में कार्यरत पटेल हिमांशु कुमार डी, छुरा ब्लॉक के द्वारतरा व कनफाड़ में कार्यरत ग्लोबल एनाइयरो इन्फ्रास्ट्रक्चर व गरियाबंद ब्लॉक के मोहलाई में कार्यरत साहू कंस्ट्रकसन का निविदा निरस्त करने की कार्रवाई विभाग ने किया है. इन फर्म द्वारा कार्य के लागत के एवज में जमा की गई अमानत राशि (0.75%) लगभग 6 लाख रुपए राजसात किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button