छत्तीसगढ

CG BIG NEWS : बीच सड़क धू-धूकर जली यात्री गाड़ी, 12 यात्री मां बम्लेश्वरी के दर्शन के बाद लौट रहे थे घर…जानिए फिर क्या हुआ…

CG BIG NEWS: Passenger train burnt in the middle of the road, 12 passengers were returning home after having darshan of Maa Bamleshwari… Know what happened next…


बालोद ऑफिस डेस्क। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक सवारी गाड़ी में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि वाहन में सवार बच्चे, महिला समेत 12 लोग किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। घटना बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तरौद क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी यात्री डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर अपने घर लखनपुरी वापस लौट थे। ये घटना छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम तरौद का है।

मिली जानकारी के अनुसार तभी राजनांदगांव-बालोद मुख्य मार्ग पर स्तिथ ग्राम तरौद के समीप वाहन से आयल लीकेज होने की वजह से वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वाहन में बच्चे, महिला सहित कुल 12 लोग सवार थे। वाहन में सवार सभी लोगों हादसे से पहले गाड़ी से बाहर निकल आए। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बालोद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना के डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। बताया गया है कि वाहन 12 सीटर फोर्स कंपनी की सवारी गाड़ी थी। गाड़ी में सवार सभी कांकेर जिले के लखनपुरी के रहने वाले थे, जो कि बीती सोमवार की रात 11 बजे डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने निकले थे, तभी घर वापस लौटते हुए यह हादसा हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button