केशरपाल सरस्वती शिशु मंदिर में नन्हे मुन्हे बच्चों ने दी रंगा रंग प्रस्तुति……
केशरपाल सरस्वती शिशु मंदिर में नन्हे मुन्हे बच्चों ने दी रंगा रंग प्रस्तुति
जगदलपुर / बस्तर :- बस्तर के सरस्वती शिशु मंदिर केशरपाल में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्हें बच्चों की मनमोहक नृत्य नाटक गीत की प्रस्तुतियों से अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए।
इसके बाद एक के बाद एक करके 23 कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में हरि सिंह ठाकुर ने सरस्वती शिशु मंदिर संस्कारों की केंद्र है।
अगर हमें अपने बच्चों को संस्कार दिलाना है, तो आज के युग में सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा दीक्षा करवाना चाहिए। शिशु मंदिर के अचार्य एवं आचार्या दीदियों ने बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में आचार्य परिवार की प्रमुख भूमिका बताया ।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सावित्री यादव जनपद सदस्य बस्तर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि सिंह ठाकुर ने की तो वहीं संयोजक रामानुज पांडे ,
सरपंच रामदेव कश्यप , उप सरपंच लक्ष्मीनाथ यादव समिति सदस्य मुदिया राम पटेल व पंच गण मौजूद रहे, सर्वप्रथम मॉ सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,