छत्तीसगढ

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन…

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन…

जगदलपुर : विधिक सेवा दिवस के अवसर पर छ0ग0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला न्यायाधीश महोदया मनीष कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 09/11/2023 को शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जगदलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजित किया गया

शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में अजय सिंह मीणा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 जगदलपुर द्वारा शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर में अध्ययनरत विधि के छात्र-छात्राओं को जिले में निवासरत आमजनों को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी सहित विधिक सेवा अधिनियम के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु

प्रेरित करते हुये विधिक सेवा अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया

कि “अब गरीबी न्याय प्राप्त करने में बाधक नहीं। उक्त आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में मनीष कुमार, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -2, जगदलपुर द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निःशुल्क कानूनी सहायता के संबंध में अवगत कराते हुए यह बताया गया

कि विधिक सेवा प्राधिकरण में आमजन कैसे निःशुल्क कानूनी सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।

उन्होंने यह उपस्थित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कानूनी सेवा प्राप्त करने हेतु आमजन की सहायता करने हेतु भी प्रेरित किया गया ।

उक्त आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में दन्तेश्वरी नेताम, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग–2, जगदलपुर द्वारा महिलाओं के कानून एवं उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए नागरिकों के मूलभूत अधिकार, मौलिक कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की गई ।

आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में व्यवहार न्यायाधीशगण अजय सिंह मीणा,मनीष कुमार एवं दन्तेश्वरी नेताम, अमितांशु झा विभागाध्यक्ष भूगर्भ शास्त्र, चन्द्रप्रभा कोसरे सहायक प्राध्यापक विधि, डॉ०स्विटी ठाकुर सहायक प्राध्यापक विधि,कु०ऋचा सिंह,

हिमांशु मिश्रा अतिथि व्याख्याता विधि एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button