छत्तीसगढ

लकड़ी बीनने गई महिला की करंट से मौत, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार…..

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरदा बैगामुड़ा जागेश्वर राठिया के खेत में गांव की बसंती बाई सारथी (65 साल) का शव पढ़ा हुआ मिला । खरसिया पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच किया गया,

जांच पर पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 11,000 वोल्ट बिजली करंट लेकर जंगली जानवर के शिकार के लिए खेत में लगाया हुआ था

जिसकी चपेट में आने से बसंती बाई सारथी की मृत्यु हो गई । मर्ग जांच से अज्ञात आरोपी पर गैर इरादतन हत्या की धारा का अपराध कायम कर खरसिया पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा था।

अपराध विवेचना दरमियान मुखबीर सूचना पर कल थाना प्रभारी खरसिया गांव के रामसिंह माझी, जितेंद्र माझी और जगतराम माझी को हिरासत में लिया गया जिससे घटना के संबंध में हिक्मत अमली से पूछताछ करने पर तीनों बताए

कि जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए 11,000 वोल्ट का बिजली करंट तार के माध्यम से लेकर जीआई तार को खेत में फैला रखे थे । घटना दिनांक को हुकिंग तार को निकालना भूल गए

जिसमें बसंती बाई फंसकर फौत हो गई । आरोपियों के कबूलनामें पर आरोपियों के मेमोरेंडम पर हुकिंग किया हुआ तार और बांस का डंडा जब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर आरोपियों को कल 8 फरवरी के दोपहर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी खरसिया के कोर्ट पेश किया गया ।

आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सहायक उपनिरीक्षक राजेश दर्शन और आरक्षक रवि लाल की अहम भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी :- 

रामसिंह माझी पिता रोहणी मांझी उम्र 40 साल, जितेंद्र माझी पिता भगतराम उम्र 28 साल, जगत राम माझी पिता कार्तिक राम उम्र 40 साल तीनों ग्राम गुरदा थाना खरसिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button