छत्तीसगढ

शंकराचार्य ने जैन को दिया यशस्वी और विजयी होने का आशीर्वाद…….

शंकराचार्य ने जैन को दिया यशस्वी और विजयी होने का आशीर्वाद

जगदलपुर :- संसदीय सचिव रेखचंद जैन के निवास में किया गया स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की चरण पादुका का पूजन जगदलपुर। पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन को यशस्वी और पुनः विजयी होने का आशीर्वाद दिया है

शंकराचार्य के श्रीचरण बुधवार को जैन के जगदलपुर स्थित निवास में पड़े थे। रेखचंद जैन, उनकी धर्मपत्नी संगीता जैन एवं अन्य परिजनों ने कांग्रेस परिवार के साथ शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की चरण पादुका का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने एक समर्पित जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पण की प्रशंसा की।

स्वामी जी ने कहा – राजधर्म यही संदेश देता है कि स्वार्थ त्याग कर प्रजा और पशु पक्षियों की सेवा करें, प्रजा के लिए स्वच्छ शुद्ध पानी, चिकित्सा, बच्चों के लिए शिक्षा आदि की व्यवस्था करें,

राजा, उसके मंत्री, सह मंत्री और उसके कर्मचारी प्रजा के कष्ट को अपना कष्ट मानकर उसके निवारण करें। शंकराचार्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार, मुख्यमंत्री और आप ( रेखचंद जैन ) निश्चय ही जनसेवक के रूप में काम कर रहे हैं। देश को आज ऐसे ही सेवभावी जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता है।

जिस दिन से सभी जनप्रतिनिधि आपकी तरह सेवा भावना के साथ कर्तव्य निर्वहन करने लग जाएंगे, उस दिन से भारत का प्राचीन वैभव पुर्नस्थापित होने लग जाएगा। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने रेखचंद जैन को यशस्वी और पुनः विजयी होकर जनसेवा करते रहने के लिए आशीर्वाद दिया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, नगर निगम की सभापति कविता साहू वरिष्ठ नेता उमाशंकर शुक्ला, रामशंकर राव, सतपाल शर्मा, सुशील मौर्य, राजकुमार झा,मिंटू कर,दंतेश्वर राव,राजेश अहीर,होरी मंडल पार्षद कमलेश पाठक, बलराम यादव, सुखराम नाग,

पंचराज सिंह अशोक अरोड़ा,नवरतन जलोटा यशवंत ध्रुव,शुषमा कश्यप,सुशीला बघेल,कोमल सेना मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, कौशल नागवंशी, हरीश साहू, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह साकेत शुक्ला,

प्रेम श्रीवास्तव धर्मेन्द्र चौहान राजकुमार दंडवानी,गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय,अवधेश झा,विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकडे,संदीप,महेश द्विवेदी जफर अली धीरज पटेल सरपंच जयंती कश्यप,जोहन सुता,

अमित दास,विकास राव, सुरेन्द्र राय,एस नीला,सायमा अशरफ,प्रवीण जैन,राम कृष्ण नायडू सुषमा झा,आभा सामदेकर,अभय सामदेकर,बी नागेश कुणाल सूर्यवंशी लैखन बघेल,धनुर्जय दास बड़ी संख्या में नागरिक, कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button