छत्तीसगढ

विधायक रेखचंद जैन ने बुजुर्गों को माला पहनाकर मांगा आशीर्वाद…….

विधायक रेखचंद जैन ने बुजुर्गों को माला पहनाकर मांगा आशीर्वाद

जगदलपुर :- जामावाड़ा में विकास कार्यों का भूमिपूजन- लोकार्पण किया
सीएम बघेल के नाम पर बजवाई तालियां

गुरुवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामावाड़ा में विकास कार्यों का लोकार्पण- भूमिपूजन करने पहुंचे जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उन्हें स्वागत में पहनाई जाने वाली पुष्प माला स्वयं पहनने की जगह गांव के बुजुर्गों को पहनाई।

उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति में बुजुर्गों को उच्च स्थान हासिल है। हम किसी भी क्षेत्र में कितना भी आगे बढ़ जाएं, बुजुर्गों के सम्मान की भावना दिल में होनी ही चाहिए।

बुजुर्ग घर- परिवार ही नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज के सम्माननीय होते हैं। जैन ने मातागुड़ी पुजारी हरि नाग व सोमारी बघेल को पुष्प माला पहनाते यह बात कही। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कराए जा रहे कार्यों को याद कर उपस्थित जनों से तालियां बजवाई।

जैन ने कांग्रेस शासनकाल में जामावाड़ा में दो पंचायतों के गठन, लैम्प्स स्थापना,2500 रुपये प्रति क़्विंटल में किसानों से धान की खरीदी, दो रुपये किलो में गोबर खरीदी व महिला समूहों द्वारा 10 रुपये में वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री, सिरहा- गुनिया- अठपहरिया- बाजा- मोहरिया आदि को मिलने वाले मानदेय समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

हर समय उपलब्ध रहने की बात कही। नानगुर में तहसील स्थापना से होने वाले लाभ बताए। साथ ही, कहा कि बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की गई है।

शीघ्र ही थाना खोला जाएगा। सीएम ने इस क्षेत्र को अनेक सौगातें दी हैं। जामावाड़ा पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन निर्माण, सीसी सड़क निर्माण, माता गुड़ी जीर्णोद्धार आदि लगभग 35 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सभा को फूलसिंग नाग, शंकर नाग व अन्य ने भी संबोधित किया।

25 अप्रैल 2008 में आए थे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 25 अप्रैल 2008 को जामावाड़ा आए थे। कांग्रेस कार्यकर्ता पुरी नाग ने इस बात को याद करते गांव में कांग्रेस शासनकाल में हुए

विकास कार्यों को गिनाया। वहीं पिछ्ली भाजपा सरकार के समय गांव की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया। उन्होने कहा कि भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में हमारी प्रत्येक मांग को अनसुना किया जाता था।

कार्यक्रम के दौरान पुजारी हरि नाग, राजमन कश्यप, नरेंद्र ठाकुर, मोसु नाग, सोमारी बघेल, सोनामनी नाग, कनक नाग, धनसिंग बघेल, कोटवार झिम्टू, मोहन नाग, राजू कश्यप, दशमति, सचिव नरेंद्र, मिन्टू कर, अवधेश झा, विकास राव आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button