
कांग्रेस नेताओं ने कहा समाज में वैमनस्य, हिंसा और अराजकता फैलाने वाला कृत्य
बीजापुर(हिन्दसत)। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रिन्टू महादेव द्वारा न्यूज़ 18 केरल चैनल पर प्रसारित एक टेलीविज़न बहस के दौरान माननीय लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को छाती पर गोली मारने संबंधी बयान देने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है।
जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने थाना प्रभारी बीजापुर को आवेदन सौंपकर कहा कि यह बयान अत्यंत घृणित, असंवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक शीर्ष जनप्रतिनिधि के जीवन को खतरे में डालने वाला है, बल्कि समाज में वैमनस्य, हिंसा और अराजकता फैलाने वाला कृत्य है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर ने मांग की कि भाजपा प्रवक्ता प्रिन्टू महादेव के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश कारम ने कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज़ हैं और उनके खिलाफ गोली मारने जैसे बयान देना लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है। वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम (बबलू) खत्री ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से समाज में गलत संदेश जाता है और कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ता है।
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन जारी रखेगी।
इस दौरान राजेश जैन, बेनहूर रावतिया, प्रवीण उद्दे, संतोष गुप्ता, पुरुषोत्तम सल्लूर, प्रवीण डोंगरे, एजाज खान, जितेंद्र हेमला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।