बस्तर परब 2023 का भव्य आगाज कला के क्षेत्र में बस्तर को आगे बढ़ा रही भूपेश सरकार : लखमा
बस्तर परब 2023 का भव्य आगाज कला के क्षेत्र में बस्तर को आगे बढ़ा रही भूपेश सरकार : लखमा
जगदलपुर :- शहर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभियान द्वारा स्व सत्यजीत भट्टाचार्य की स्मृति में अखिल भारतीय नाट्य स्पर्धा एवं लोक नृत्य उत्सव का आज स्थानीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में भव्य आगाज किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर की कला और संस्कृति के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है, निर्माणाधीन प्रेक्षागृह का नाम स्व सत्यजीत भट्टाचार्य के नाम रखने सीएम से चर्चा का भी उन्होंने आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि शहर की चार दिवसीय इस भव्य आयोजन में विभिन्न राज्यों की 11 टीमें भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि कवासी लखमा के अलावा अध्यक्षता बस्तर सांसद दीपक बैज ने की।
वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन, इंविप्रा के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू, ननि अध्यक्ष कविता साहू, मदरसा बोर्ड के अनवर खान व शकील रिजवी, पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल सहित अभियान के अध्यक्ष विश्वजीत भट्टाचार्य मंचासीन थे।
कार्यक्रम का संचालन अफजल अली, कविता बिजौलिया, राजेश श्रीवास्तव ने किया। अतिथियों के स्वागत पश्चात आयोजन के संयोजक कैलाश चौहान ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही प्रतिवेदन पढ़ा। उद्घाटन समारोह के पश्चात पहले दिन झारखंड के नाट्य दल द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तर अब बदल रहा है, हमारी कला और संस्कृति को सहेजने का काम छग सरकार बेहतर ढंग से कर रही है। जल्द ही बस्तर के कलाकार विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे।
विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि अभियान संस्था के बदौलत बस्तर में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति हमें एक मंच पर देखने मिलेगी। इंविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा एवं महापौर सफीरा साहू ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी।
इस नाट्य महोत्सव के तहत कल रविवार को नाट्य ग्राम मैत्रीसंघ में नाट्य परिचर्चा का आयोजन होगा, जिसकी जिम्मेदारी संस्था के सदस्य हिमांशु शेखर झा, कविता बिजौलिया, राजेश श्रीवास्तव, विक्रम सोनी, टीएसएस प्रकाश, शिवप्रकाश सीजी व आनंद जी सिंह को दी गयी है।