कुटरू में प्रेम फार्मा मेडिकल स्टोर पर प्रशासनिक छापामारी

नियमों के उल्लंघन पर दुकान हुई सील
बीजापुर (हिंदसत)।जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुटरू में संचालित प्रेम फार्मा मेडिकल स्टोर पर छापामारी की है। यह कार्रवाई एसडीएम भैरमगढ़ विकास सर्वे, तहसीलदार सूर्यकांत घरत और बीएमओ भैरमगढ़ की टीम द्वारा की गई।
प्रशासन को लंबे समय से मेडिकल स्टोर में अनियमित गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर जब संयुक्त टीम ने मौके पर जांच की तो मेडिकल स्टोर में नर्सिंग एक्ट का उल्लंघन तथा दवा व्यवसाय से संबंधित कई गड़बड़ियां पाई गईं। अधिकारियों ने इसे गंभीर मानते हुए मौके पर ही दुकान को सील कर दिया।
एसडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही या अवैधानिक कार्य किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। दवाओं का कारोबार सीधे जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा है, इसलिए इस क्षेत्र में नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। साथ ही क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि यदि कहीं पर संदिग्ध गतिविधि या नियम उल्लंघन की जानकारी मिले तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके।
इस कार्रवाई को क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।