
शासन की राशि उन्हीं बैंकों में रखी जाएगी जो करेंगे लक्ष्यपूर्ति : कलेक्टर मिश्रा
बीजापुर( हिन्दसत)| आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए कलेक्टर संबित मिश्रा ने बड़ा और सख्त निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अब आधार कार्ड या मोबाइल नंबर न होने की स्थिति में भी कोई भी बैंक खाता खोलने से मना नहीं कर सकता। यदि किसी बैंक द्वारा ऐसा किया जाता है तो नागरिक सीधे कलेक्टर को इसकी जानकारी दें।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) की बैठक में कलेक्टर ने बैंकों की तिमाही प्रगति और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान गैरहाजिर बैंकों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि शासन की राशि केवल उन्हीं बैंकों में रखी जाएगी जो योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति में सहयोग करते हैं। शाखाओं के संचालन में लापरवाही बरतने वाले बैंकों को चेतावनी देते हुए तय समयसीमा में सेवाएं नियमित करने का निर्देश दिया है।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर खातों की संख्या बढ़ाने और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत कर हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने के भी आदेश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।