Breaking NewsCongressछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबीजापुरराजनीतीराज्य

प्रशासन मौन, युवा कांग्रेस ने अपनाई ‘गांधीगिरी’, खुद भरने लगे सड़क के गड्ढे

7 दिन पहले दिया था कलेक्टर के नाम ज्ञापन

बीजापुर( हिन्दसत)। सड़क मरम्मत की मांग पर सात दिन पूर्व कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। शासन-प्रशासन के इस अड़ियल रवैये के खिलाफ युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी की अहिंसक परंपरा से प्रेरित होकर अनोखा रास्ता चुना और सोमवार से स्वयं सड़क के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया।

नेशनल हाइवे 63 के गणेश बाहर पुल से शुरू इस ‘गांधीगिरी’ अभियान में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गड्ढों को भरकर राहगीरों को राहत देने की पहल की। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित सिंह, युवा नेता सियाराम समरथ, मगन परबूलीया, राजेश मंडावी, संदीप नाग, राजेश पांडे, मिथुन सहित वरिष्ठ कांग्रेसी उमेश शाह, रामु और दसरथ नाग उपस्थित रहे।

युकां नेता सियाराम समरथ ने बताया कि जब तक प्रशासन जिम्मेदारी नहीं निभाता, तब तक यह गांधीगिरी शैली का जनहित अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button