Breaking NewsCrpfPoliceछत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशबीजापुरराज्य
गांधी जयंती : 170 वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान
बीजापुर( हिन्दसत)| गांधी जयंती और स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत 170 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल बीजापुर ने आज विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कमाण्डेंट सरकार राजा रमन के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से बालक आश्रम, बीजापुर और जिला चिकित्सालय परिसर में अधिकारियों एवं जवानों ने श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की। अभियान के दौरान सीआरपीएफ कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
गौरतलब है कि नक्सल विरोधी ऑपरेशन ड्यूटी के साथ-साथ 170 बटालियन बीजापुर जिले के सुदूर इलाकों में सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहती है। हर वर्ष की तरह इस बार भी बटालियन ने स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर परिसर के विभिन्न बाहरी क्षेत्रों में सफाई कर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में योगदान दिया।