Breaking NewsPoliceछत्तीसगढ़देशबीजापुरवन विभाग

वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह पर बाइक रैली का आयोजन 

वन्यजीवो के संरक्षण के लिए किया गया जागरूक

बीजापुर(हिन्दसत)। वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह (2 से 8 अक्टूबर) के अंतर्गत आज इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर द्वारा विशेष बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को वन्य जीव संरक्षण एवं वनों की सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना था।

यह जागरूकता रैली बीजापुर परिक्षेत्र एवं मद्देड बफर क्षेत्र से निकाली गई। इसमें वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। रैली के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें वन्य जीवों के महत्व, पर्यावरण संतुलन में उनकी भूमिका तथा वनों की सुरक्षा की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी गई।

बाइक रैली के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि वन और वन्य जीवों का संरक्षण न केवल प्रकृति की रक्षा के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए भी अनिवार्य है।

वन विभाग ने इस अवसर पर आम नागरिकों से अपील की कि वे वनों की सुरक्षा और वन्य जीवों के संरक्षण में सक्रिय सहभागिता निभाएँ।

Related Articles

Back to top button