Breaking NewsCrpfPoliceछत्तीसगढ़देशधर्मबीजापुरराज्य

स्वच्छता ही सेवा है: गांधी जयंती पर 196 बटालियन ने चलाया अभियान

कमांडेंट बोले–स्वच्छता जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बने

बीजापुर(हिन्दसत)। गांधी जयंती के अवसर पर 196 बटालियन वाहिनी मुख्यालय, महादेव घाटी बीजापुर में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य जन-भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को समझाना और “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के संकल्प को मजबूत करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11:15 बजे कमांडेंट कुमार मनीष, द्वितीय कमान अधिकारी गोपाल सिंह बुनकर एवं एडज्युटेन्ट कुणाल किशोर की उपस्थिति में हुई। अधिकारियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की और उपस्थित जवानों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

 

इस अवसर पर कमांडेंट कुमार मनीष ने कहा कि, “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनाना आवश्यक है। महात्मा गांधी का सपना था कि भारत स्वच्छ और सुंदर बने, और यह तभी संभव है जब हम सभी मिलकर स्वच्छता अपनाएं।”

कमांडेंट ने सभी से स्वच्छता को आदत बनाने का आह्वान किया।

अभियान में वाहिनी के अधिकारी और जवानों ने परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। उन्होंने प्लास्टिक कचरे को अलग करने, कचरा प्रबंधन और पुन: उपयोग योग्य वस्तुओं के महत्व को भी साझा किया।

Related Articles

Back to top button